ये संकेत बताते हैं खून में बुरी तरह से जम चुका है ग्लूकोज, समय रहते हो जाएं अलर्ट 

इंसुलिन रेजिस्टेंस

जब शरीर की कोशिकाएं ब्लड स्ट्रीम से ग्लूकोज को अवशोषित नहीं कर पाती तो इसे इंसुलिन रेजिस्टेंस कहा जाता है. जब ग्लूकोज शरीर में अवशोषित नहीं हो पाता तो यह खून में जमने लगता है.

खून में ग्लूकोज जमने के संकेत

खून में ग्लूकोज के जमने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. तो आइए जानते हैं क्या हैं खून में ग्लूकोज जमने के संकेत.

बार-बार पेशाब आना

खून में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा होने से किडनी ज्यादा मात्रा में इसे बाहर निकालने की कोशिश करती है. जिस कारण आपको बार-बार पेशाब आता है.

प्यास लगना

बार-बार पेशाब आने की वजह से शरीर काफी तेजी से डिहाइड्रेट होने लगता है जिससे आपको प्यास काफी ज्यादा लगती है.

थकान

अगर आपको खाना खाने के बाद बहुत ज्यादा थकान का सामना करना पड़ता है तो यह हाई ब्लड शुगर लेवल की ओर इशारा करता है.

खुजली

खून में ग्लूकोज का लेवल ज्यादा होने पर नर्व्स डैमेज होने लगती हैं. जिससे आपको हाथ, पैर  सुन्न होना, झनझनाहट और जलन का एहसास होता है.

वजन कम होना

खून में ग्लूकोज जमा होने पर शरीर उसका सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाता, जिस कारण शरीर का फैट और मसल्स की एनर्जी कम होने लगती है. जिस कारण आपका बिना किसी कारण के वजन कम होने लगता है.

घाव का धीरे भरना

ब्लड शुगर का लेवल हाई होने के कारण घाव को भरने में काफी ज्यादा समय लगता है.

धुंधला दिखाई देना

ब्लड शुगर का बढ़ा हुआ स्तर आंखों की रेटिना की रक्त वाहिकाओं को प्रभावित कर सकता है जिससे आंखों से संबंधित समस्याएं जैसे नजर कमजोर होना, धुंधला होना, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और सबसे अधिक संबंधित डायबिटिक रेटिनोपैथी होती है.