अगर आपको भी महसूस होता है अकेलापन, तो अपनाएं ये 10 आदतें

6 Jan 2024

अकेलापन इंसान को अंदर से तोड़ देता है, जिसकी वजह से व्यक्ति मानसिक रोग का भी शिकार हो सकता है. 

Image: Freepik

अकेलेपन का मतलब लोगों के बीच रहकर भी खालीपन महसूस करना होता है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी आदतें, जो आपके अकेलेपन को दूर करने में मदद करेंगी. 

Image: Freepik

थेरेपिस्ट के अनुसार, अगर आपको अकेलापन फील होता है तो उस समय वो काम करें, जिन्हें करने से आपको खुशी मिलती हो. जैसे टीवी पर अपना पसंदीदा कार्यक्रम देखना या फिर किताबें पढ़ना. 

Image: Freepik

कभी भी ये ना सोचें कि आप अकेले हो क्योंकि इससे आपकी मेंटल हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. मन को खुशी मिले इसके लिए आप सोलो ट्रिप पर जा सकते हैं या फिर कुकिंग कर सकते हैं. 

Image: Freepik

अकेलेपन को मिटाने के लिए आप पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं, जैसे कॉफी शॉप पर या फिर विंडो शॉपिंग कर सकते हैं. ऐसा करने से आप लोगों के बीच रहेंगे और आपको अकेलापन फील नहीं होगा. 

Image: Freepik

अगर व्यक्ति में आत्मसम्मान की कमी है, तब भी उसे अकेलापन महसूस होता है. इसलिए खुद की काबिलियत पर भरोसा रखें और अपने सपनों को पूरा करने में जुट जाएं. 

Image: Freepik

जब भी आपको अकेलापन फील हो तो अपनी फीलिंग्स और इमोशंस को एक डायरी में लिखें. ऐसा करने से आपको काफी बेहतर महसूस होगा. 

Image: Freepik

जब भी इंसान अकेला होता है तो उसे लगता है कि उसके साथ कोई नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं होता. हर व्यक्ति के जीवन में उसका परिवार और कुछ खास दोस्त तो होते ही हैं. इसलिए उन लोगों के साथ टाइम स्पेंड करें. 

अकेलेपन को मिटाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ना लें क्योंकि इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोग अक्सर दूसरों की लाइफ से खुद की जिंदगी को कंपेयर करके और भी दुखी महसूस करने लगते हैं.

जितना हो सके नेगेटिव लोगों से दूर रहें क्योंकि ऐसे लोग भी आपके अकेलेपन का कारण हो सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि सकारात्मक लोगों के साथ ही समय बिताएं. 

Image: Freepik