आंखों के ये 6 संकेत करते हैं इस गंभीर बीमारी का इशारा

कई बार आंखों की छोटी-छोटी परेशानियां बड़ी बीमारी का रूप ले लेती हैं. 

ड्राई आई सिंड्रोम यानी आंखों में सूखापन भी ऐसी ही बीमारी है, जिसके लक्षण काफी सामान्य हैं. 

अगर आंखों में खुजली हो रही है, या अंदर कुछ अटकने की वजह से बार-बार मसलने का मन कर रहा है तो यह ड्राई आई सिंड्रोम का लक्षण है.

घर के बाहर या अंदर ही आखों पर रोशनी पड़ते ही दिक्कत होती है तो यह भी ड्राई आई का ही एक संकेत है. 

अगर आपको धुंधला नजर आने लगा है तो इसका एक कारण आंखों में सूखापन भी हो सकता है.

आंखों में बार-बार इंफेक्शन हो रहा है तो यह भी ड्राई आई का एक संकेत हो सकता है.

अगर लगातार आंखों में दर्द या जलन महसूस कर रहे हैं तो यह भी आंखों में सूखेपन का एक संकेत है.

अगर आंखों में जरूरत से ज्यादा पानी आ रहा है तो यह भी आंखों के सूखेपन का ही एक संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.