रोजाना 10,000 कदम चलने के 6 आसान तरीके, मिलेंगे कई फायदे

31 August 2023

By-Aajtak.in

एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि रोजाना 10 हजार कदम चलने से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं. 

पैदल चलने से फायदे

इन स्वास्थ्य लाभों में वेट मैनेजमेंट, हार्ट हेल्थ, मेंटल हेल्थ, नींद की क्वालिटी भी शामिल है.

वेट लॉस भी होता है

Credi: Instagram

हालांकि, जब लोग काम में बिजी हो जाते हैं तो रोजाना 10,000 कदम चलना मुश्किल हो सकता है. 

Credi: Instagram

एक्सपर्ट् का मानना है कि कुछ अन्य तरीके भी हैं जिससे आप घर में ही 10 हजार स्टेप्स पूरे कर सकते हैं. वो तरीके क्या हैं, उन्हें आगे की स्लाइड में जानें.

Credi: Instagram

हर मील खाने के बाद अगर आप 10 मिनट घूमते हैं तो दिन के आखिर में 4 मील के बाद आप करीब 40 मिनट घूमेंगे. इसमें आप काफी स्टेप्स चल लेंगे.

Credi: Instagram

खाने के बाद घूमें

अगर आप वर्कआउट कर रहे हैं लेकिन वॉक नहीं कर पा रहे हैं तो घर या जिम में ट्रेडमिल पर चल सकते हैं. इससे आपके स्टेप्स भी बढ़ेंगे और कार्डियो एक्सरसाइज भी हो जाएगी.

Credi: Instagram

ट्रेडमिल

स्किपिंग और जंपिग जैक्स जैसी एक्सरसाइज भी आपके स्टेप्स काउंट को बढ़ा सकती हैं. इन वर्कआउट से आपकी अधिक कैलोरी बर्न होगी.

Credi: Instagram

स्किपिंग और जंपिग जैक्स

डांस में भी आपका शरीर मूव करता है और वो भी स्टेप्स में काउंट होंगे. इसलिए 10 हजार स्टेप्स जल्दी करने के लिए डेली एक्टिविटी में डांस भी कर सकते हैं.

Credi: Instagram

डांस

सीढ़ियां चढ़ने से आपके स्टेप्स काउंट तो बढ़ेंगे ही, साथ ही साथ पैरों को भी मजबूती मिलेगी.

Credi: Instagram

सीढ़ियां चढ़ें

कूलर में पानी भरना हो या फिर गार्डन में पौधों को पानी देना हो. छत से सूखे हुए कपड़े लाना हो या घर के काम से बाहर जाना हो. आप इन एक्टिविटीज से स्टेप्स काउंट बढ़ा पाएंगे.

Credi: Instagram

घर के काम करें