By: Aajtak.in
आपके बालों की सेहत भी आपकी शारीरिक सेहत के साथ जुड़ी हुई है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेट पर ज्यादा चर्बी है तो शरीर ठीक से इंसुलिन नहीं बना पाता है, जिस वजह से बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं.
न्यूट्रिशन एक्सपर्ट के अनुसार, बालों के झड़ने और पेट की चर्बी के बीच एक इनडायरेक्ट संबंध है.
एक्सपर्ट के अनुसार, अगर मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति विटामिन डी 12 और विटामिन बी की कमी से जूझ रहा है तो उसके बाल झड़ने के ज्यादा चांस हैं.
एक्सपर्ट ने आगे कहा कि पेट पर ज्यादा चर्बी की वजह से इंसुलिन ठीक मात्रा में नहीं बन पाता, जिसका असर बालों पर भी दिखने लगता है.
हालांकि, एक्सपर्ट ने यह साफ जरूर कर दिया कि पेट की ज्यादा चर्बी का आपके बाल झड़ने से सीधा कोई लिंक नहीं है.
एक्सपर्ट ने आगे कहा कि मोटे लोग वजन की वजह से स्ट्रेस या ओवर ईटिंग के शिकार हो सकते हैं, जिसका असर भी आपके बालों पर पड़ सकता है.
वहीं एस्थेटिक क्लीनिक, मुंबई की एक एक्सपर्ट ने बताया कि मोटापा हेयर फॉलिकल स्टेम सेल्स पर असर डालता है.
एक्सपर्ट के अनुसार, फॉलिकल स्टेम सेल्स पर इसी असर की वजह आपके बाल समय के साथ कमजोर और पतले हो जाते हैं.