हिंदू धर्म में कई त्योहार मनाए जाते हैं. अधिकतर त्योहारों पर ही व्रत या उपवास रखा जाता है.
कई व्रत निर्जला होते हैं तो कई में फलाहारी चीजें खाई जाती हैं.
पर क्या आप जानते हैं व्रत रखने के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं.
व्रत रखने के फायदे:
व्रत रखने से शरीर से ऐसे हॉर्मोन्स निकलते हैं जिससे फैट कम होता है.
व्रत रखने से शरीर शुद्ध होता है. सारे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं.
पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है व्रत.
व्रत शरीर को हल्का रखता है. जब शरीर हल्का रहता है तो दिमाग पहले से भी ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है.
व्रत रखने के नुकसान:
लंबे समय तक बिना कुछ खाए-पिए रहने से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है.
डायबिटीज, किडनी, कैंसर आदि के पेशेंट्स को तो व्रत रखने की मनाही ही होती है.
व्रत के दौरान कम खाना खाने से पेट में एसिड भी बन सकता है.
भूखे रहने से पाचन क्रिया पर बहुत असर पड़ता है. इससे गैस्ट्रिक की समस्या पैदा हो सकती है.
इसी वजह से व्रत में फल, जूस, साबूदाना आदि खाने की सलाह दी जाती है.