ये संकेत बताते है कि लिवर में भर-भरकर जमा हो गया है फैट

23 August 2024

Credit: Freepik

फैटी लिवर की समस्या भारत में काफी ज्यादा आम हो चुकी है. इसका एक मुख्य कारण आपकी लाइफस्टाइल होती है. लिवर हमारे शरीर के काफी जरूरी अंगों में से एक होता है.

फैटी लिवर 

Credit: Freepik

लिवर में फैट जमा होने पर हमारा लिवर उस तरह से काम नहीं कर पाता जैसे उसे करना चाहिए.

फैटी लिवर  की समस्या

फैटी लिवर की समस्या 2 तरह की होती है- एल्कोहॉलिक फैटी लिवर और नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर. एल्कोहॉलिक फैटी लिवर का सामना बहुत अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण करना पड़ता है.

Credit: Credit name

वहीं,  नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर का सामना खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण करना पड़ता है.

Credit: Credit name

फैटी लिवर की समस्या से बचने के लिए आपका लाइफस्टाइल और खानपान काफी ज्यादा महत्व रखता है. आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आगे चलकर आपको फैटी लिवर की समस्या हो सकती है.

Credit: Credit name

अगर आप दिनभर में अधिकतर समय बैठे रहते हैं तो इससे फैटी लिवर की समस्या हो सकती है. लंबे समय तक बैठे रहने से मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है जिससे लिवर में फैट जमने लगता है.

Credit: Credit name

बहुत अधिक मात्रा में फास्ट फूड्स का सेवन करने से भी लिवर में फैट जमा होने लगता है. फास्ट फूड्स में अनहेल्दी फैट, शुगर और रिफाइंड कार्ब्स होते हैं जिससे लिवर पर ज्यादा दबाव पड़ता है.

Credit: Credit name

बहुत अधिक मात्रा में शराब पीने से भी फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ता है. ज्यादा शराब पीने से लिवर को उसे पचाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है और क्षमता से अधिक काम करना पड़ता है.

Credit: Credit name

डाइट में सब्जियों को शामिल ना करने से भी फैटी लिवर की समस्या बढ़ जाती है. सब्जियों को फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो लिवर में फैट को जमा होने नहीं देते हैं.

Credit: Credit name

रात 8 बजे के बाद खाना खाने से आपके शरीर का फैट मेटाबॉलिज्म और पाचन बाधित हो सकता है. लेट खाना खाने से लिवर में फैट जमा होने की संभावना बढ़ जाती है. जिससे फैटी लीवर का खतरा बढ़ जाता है.

Credit: Credit name