चेहरे पर नजर आते हैं फैटी लिवर के ये संकेत, तुरंत करें पहचान

अगर आपको फैटी लिवर की समस्या हो गई है तो इसका इलाज तुरंत जरूरी है. 

अगर आप इसकी चपेट में आ गए हैं तो चेहरे पर भी इसके कई संकेत दिख सकते हैं. 

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो हैं तो यह फैटी लिवर का भी संकेत हो सकता है.

आंखों की आसपास की त्वचा सिकुड़ रही है तो यह भी फैटी लिवर का एक संकेत हो सकता है. 

बिना जॉन्डिस की बीमारी, अगर आपकी आंखों में पीलापन है तो यह भी फैटी लिवर का संकेत है. 

अगर आपकी भौंह के बालों में पतलापन नजर आ रहा है तो यह भी फैटी लिवर का संकेत हो सकता है.

चेहरे पर अगर किसी तरह का लालपन, सूजन या लाल निशान दिख रहे हैं तो ये फैटी लिवर के संकेत हो सकते हैं.

थकान, मतली या भूख न लगने जैसी समस्याएं अगर हो रही हैं तो ये भी फैटी लिवर के संकेत हो सकते हैं. 

फैटी लिवर की समस्या बढ़ जाए तो पेट के दाहिनी ओर दर्द हो सकता है. खून की उल्टी, मानसिक भ्रम जैसी स्थिति भी हो सकती है.