पिंपल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलता.
ऐसे में कुछ नेचुरल नुस्खों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके लिए आपको रात को सोने से पहले पिंपल्स वाले एरिया में शहद लगाना होगा.
ग्रीन टी का एक बैग बनाएं और ठंडा होने के लिए रख दें. जब ग्रीन टी बैग ठंडा हो जाएं तो पिंपल्स पर रखें.
बर्फ भी पिंपल की समस्या का हल करती है. इसके लिए एक आइस क्यूब को पतले से कपड़े में लपेटकर पिंपल्स पर लगाएं.
एलोवेरा नेचुरल मॉश्चराइजर की तरह काम करता है. इसे रात में पिंपल्स के एरिया में लगाएं और सुबह उठकर धो लें.
नींबू जैसे खट्टे फलों में सिट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. सिट्रिक एसिड जलन कम करने, दाग के निशान मिटाने में सहायता करती है.
एक चम्मच तुलसी के पत्तों का पाउडर, एक चम्मच नीम के पत्तों का पाउडर और एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला कर पिंपल्स पर लगाने से राहत मिलती है.
बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर लगाने से पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.