एक हेल्दी व्यक्ति के यूरिन का कलर क्लियर से पेल येलो होता है. आमतौर पर अगर आप अंदर से स्वस्थ हैं तो यूरिन से किसी भी तरह की कोई बदबू नहीं आती, लेकिन यूरिन से बदबू आने पर इसे किसी ना किसी बीमारी से जोड़कर देखा जाता है.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बार कुछ चीजों को खाने से भी यूरिन में काफी गंदी बदबू आती है.
हम आपको कुछ फूड्स और ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खाने से आपके यूरिन में काफी ज्यादा बदबू आती है.
रोजाना कॉफी का सेवन करने के कारण भी यूरिन से गंदी बदबू आती है. कॉफी में कुछ ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं जिससे यूरिन में काफी स्ट्रांग बदबू आती है. कैफीन ड्यूरेटिक होती है, ऐसे में इसे पीने से आपको यूरिन ज्यादा आता है और डिहाइड्रेशन होता है.
लहसुन और प्याज में सल्फर होता है. जब यह केमिकल आपके शरीर में टूटता है तो इसकी वजह से यूरिन में काफी ज्यादा बदबू आती है. इन दोनों ही चीजों को ज्यादा मात्रा में खाने से सड़े हुए अंडे की तरह बदबू आती है.
कुछ मसाले जैसे जीरा, हल्दी, धनिया का सेवन करने से भी यूरिन में काफी ज्यादा बदबू आती है. मसालों में गंध वाले केमिकल होते हैं जिससे मसालों में सुगंध आती है.
जब ये मसाले हमारे शरीर में जाते हैं तो भी इनकी गंध बनी रहती है. खाना डाइजेस्ट होने के बावजूद भी इन मसालों की गंध हमारे यूरिन से आती है.
लेकिन कई बार यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, डायबिटीज, किडनी स्टोन के कारण भी यूरिन से बदबू आती है.
यह एक सामान्य जानकारी है. यूरिन से आने वाली बदबू को हल्के में ना लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.