इन 4 चीजों के कारण यूरिन से आती है बेहद ही गंदी बदबू, आज ही छोड़ें

Credit: Getty Images

एक हेल्दी व्यक्ति के यूरिन का कलर क्लियर से पेल येलो होता है. आमतौर पर अगर आप अंदर से स्वस्थ हैं तो यूरिन से किसी भी तरह की कोई बदबू नहीं आती, लेकिन यूरिन से बदबू आने पर इसे किसी ना किसी बीमारी से जोड़कर देखा जाता है.

यूरिन में बदबू

Credit: Getty Images

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बार कुछ चीजों को खाने से भी यूरिन में काफी गंदी बदबू आती है.

यूरिन में बदबू आने का कारण

Credit: Getty Images

हम आपको कुछ फूड्स और ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खाने से आपके यूरिन में काफी ज्यादा बदबू आती है.

Credit: Getty Images

रोजाना कॉफी का सेवन करने के कारण भी यूरिन से गंदी बदबू आती है. कॉफी में कुछ ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं  जिससे यूरिन में काफी स्ट्रांग बदबू आती है. कैफीन ड्यूरेटिक होती है, ऐसे में इसे पीने से आपको यूरिन ज्यादा आता है और डिहाइड्रेशन होता है. 

कॉफी

Credit: Getty Images

लहसुन और प्याज में सल्फर होता है. जब यह केमिकल आपके शरीर में टूटता है तो इसकी वजह से यूरिन में काफी ज्यादा बदबू आती है. इन दोनों ही चीजों को ज्यादा मात्रा में खाने से सड़े हुए अंडे की तरह बदबू आती है.

लहसुन- प्याज

Credit: Getty Images

कुछ मसाले जैसे जीरा, हल्दी, धनिया का सेवन करने से भी यूरिन में काफी ज्यादा बदबू आती है. मसालों में गंध वाले केमिकल होते हैं जिससे मसालों में सुगंध आती है.

मसाले

Credit: Getty Images

 जब ये मसाले हमारे शरीर में जाते हैं तो भी इनकी गंध बनी रहती है. खाना डाइजेस्ट होने के बावजूद भी इन मसालों की गंध हमारे यूरिन से आती है.

Credit: Getty Images

लेकिन कई बार यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, डायबिटीज, किडनी स्टोन के कारण भी यूरिन से बदबू आती है.

Credit: Getty Images

यह एक सामान्य जानकारी है.  यूरिन से आने वाली बदबू को हल्के में ना लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.