पहला पिंपल दिखते ही खाना शुरू कर दें ये चीजें, नहीं खराब होगा चेहरा

Credit: Getty Images

हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन क्लीयर और ग्लोइंग हो. लेकिन कई बार खराब लाइफस्टाइल और धूल-मिट्टी के कारण स्किन पर पिंपल्स निकलने लगते हैं. पिंपल्स निकलने के साथ ही यह स्किन पर निशान भी छोड़ देते हैं जिन्हें हटाना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आप समय रहते कुछ जरूरी कदम उठा लें.

स्किन हेल्थ

Credit: Getty Images

तो अगर आपके चेहरे पर भी पिंपल निकल आया है और आप इसे आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं तो जरूरी है कि कुछ चीजों को खाना शुरू कर दें. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में  -

एक्ने से छुटकारा कैसे पाएं

Credit: Getty Images

 बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं. यह शरीर की इंफ्लेमेशन से लड़ने में मदद करती हैं और स्किन की हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती हैं.

बेरीज

Credit: Getty Images

मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया  जाता है जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है.

फैटी फिश

Credit: Getty Images

पालक और केल जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं. 

Credit: Getty Images

हरी-पत्तेदार सब्जियां

 हल्दी में करक्यूमिन नाम का यौगिक पाया जाता है जिसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं. यह स्किन को एक्ने से बचाता है

Credit: Getty Images

हल्दी

नट्स में जिंक, सेलेनियम और विटामिन ई पाया जाता है जो स्किन की हेल्थ को मेंटेन रखने और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं.

Credit: Getty Images

नट्स

ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स होता है जो स्किन में ऑयल प्रोडक्शन को मैनेज करने और इंफ्लेमेशन को रोकने में मदद करता है जिससे स्किन क्लियर बनती है.

Credit: Getty Images

ग्रीन टी

योगर्ट में प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं. यह पेट के साथ ही स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माने जाते हैं. इसे रोजाना खाने से एक्ने की समस्या से बचा जा सकता है.

Credit: Getty Images

योगर्ट

जिन फलों में भी विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है वह स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन को सपोर्ट करने और स्किन को हील करने में मदद करते हैं. 

Credit: Getty Images

सिट्रस फ्रूट्स

पानी पीने से शरीर के सभी टॉक्सिन पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं. इससे बॉडी हाइड्रेटेड रहती है और स्किन भी क्लियर बनती है.

Credit: Getty Images

पानी

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit: Getty Images