शरीर में एक बूंद भी कम नहीं होगा खून, बस महीने भर तक खा लें ये चीजें

Credit: Getty Images

आजकल के समय में अधिकतर लोगों के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी देखने को मिलती है. हीमोग्लोबिन एक आयरन-रिच प्रोटीन होता है जो लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद होता है और ऑक्सीजन को शरीर के सभी अंगों तक पहुंचाने का काम करता है.

हीमोग्लोबिन

Credit: Getty Images

हीमोग्लोबिन का लेवल कम होने से थकान, कमजोरी, सांस लेने में दिक्कत आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होगी.

हीमोग्लोबिन की कमी

Credit: Getty Images

आयरन के अवशोषण के लिए शरीर को एक जरिए की जरूरत होती है और विटामिन सी इस जरिए का काम करता है. ऐसे में नींबू, संतरा, टमाटर, बेरीज आदि का सेवन करें.

Credit: Getty Images

विटामिन सी युक्त चीजें

आयरन की कमी के कारण शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल कम होने लगता है. ऐसे में हरी पत्तेदार सब्जियां, टोफू, पालक, अंडे, साबुत अनाज आदि का सेवन करें.

Credit: Getty Images

आयरन से भरपूर चीजें

फॉलिक एसिड की कमी से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने लगती है. इसके लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, स्प्राउट्स, केला, ब्रोकली आदि को डाइट में शामिल करें.

Credit: Getty Images

फॉलिक एसिड

अनार प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर के साथ-साथ कैल्शियम और आयरन दोनों का अच्छा सोर्स माना जाता है. यह हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

Credit: Getty Images

अनार

इसमें आयरन की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है.

Credit: Getty Images

खजूर

चुकंदर हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है. इसमें न केवल आयरन की मात्रा अधिक होती है, बल्कि पोटेशियम और फाइबर के साथ-साथ फोलिक एसिड भी होता है. 

Credit: Getty Images

चुकंदर

कद्दू के बीज में कैल्शियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज होता है. यह शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. 

Credit: Getty Images

कद्दू के बीज

यह एक सामान्य जानकारी है किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.