11 Nov 2024
Credit: Instagram
पूर्व इंडियन क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर्यन ने अपनी 10 महीने की हार्मोनल चेंजेस की जर्नी शेयर की है.
23 साल के आर्यन ने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बाद कुछ पुरानी फोटोज भी शेयर की हैं.
आर्यन 10 महीने बाद अनाया (सर्जरी के बाद नया नाम) बन गया है.
अब लोगों के मन में ये सवाल आता होगा कि आखिर ये हार्मोन थेरेपी क्या है जिससे लिंग परिवर्तन हो सकता है और इसमें खर्च कितना आता है, तो आइए इस बारे में भी जान लीजिए.
पुरुष से महिला बनने की जर्नी काफी लंबी होती है. इसमें इंसान को हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी से भी गुजरना पड़ता है जो MTF लिंग परिवर्तन सर्जरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से शरीर में काफी बदलाव आते हैं और पुरुष का शरीर महिला जैसा दिखने लगता है.
सेक्स-चेंज सर्जरी में फिजिकल के साथ-साथ मेंटली रूप से भी स्ट्रांग बनाने पर ध्यान दिया जाता है.
इसमें हार्मोन के माध्यम से त्वचा की बनावट नरम हो जाती है. त्वचा का रंग हल्का हो जाता है, बाल सॉफ्ट हो जाते हैं, ब्रेस्ट की ग्रोथ होती है, आदि.
आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के वीजे ट्रांसजेंडर क्लिनिक (लिंग परिवर्तन क्लिनिक) की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, 'भारत में हार्मोन थेरेपी की लागत 2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है.'
'हालांकि शुरुआती परामर्श के बाद ही आपको पुरुष से महिला सेक्स परिवर्तन सर्जरी के लिए कुल लागत की सटीक जानकारी मिल सकती है.'
नवी मुंबई में प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. विनोद विज की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, 'मुंबई में पुरुष से महिला बनने की सर्जरी की अनुमानित लागत 5 लाख से लेकर 15 लाख रुपये या उससे भी ज़्यादा हो सकती है.'
मेडसर्ज इंडिया जो लोगों को उनके बजट के अनुसार मेडिकल ट्रीटमेंट प्रोवाइड करता है, उनकी ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, भारत में सेक्स चेंज की लागत 2 से 10 लाख रुपये तक आ सकती है. कीमत मिलने वाली सुविधाओं, सर्जन और शहर के मुताबिक, बदल भी सकती है.