क्या आपको भी बार-बार आता है पेशाब? इन बीमारियों का हो सकता है संकेत

Credit: Getty Images

अक्सर जो लोग पानी ज्यादा पीते हैं उनके शरीर में यूरिन की मात्रा काफी ज्यादा बनती है लेकिन कई लोग ज्यादा पानी ना पीने के बावजूद भी काफी ज्यादा यूरिन पास करते हैं. ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति का अपने ब्लैडर पर कंट्रोल नहीं रहता.

 बार-बार पेशाब आना

Credit: Getty Images

बार-बार पेशाब आने के और भी कई कारण हैं. कुछ बीमारियों के कारण भी बार-बार पेशाब आने की समस्या का सामना करना पड़ता है.

क्या है वजह

Credit: Getty Images

बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का एक मुख्य संकेत है. कहा जाता है कि अगर आप दिनभर में 7 से 10 बार पेशाब करने जाते हैं तो यह टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज की ओर इशारा करता है.

डायबिटीज

Credit: Getty Images

ओवरएक्टिव ब्लैडर वह कंडीशन है जिसमें बार-बार यूरिन पास करने की फीलिंग होती है. इसकी वजह से डेली एक्टिविटीज डिस्टर्ब हो सकती हैं.बार-बार पेशाब आना इस स्थिति का एक सामान्य लक्षण है. 

Credit: Getty Images

ओवरएक्टिव ब्लैडर

रीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI एक आम बीमारी है जो ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है. यह बीमारी तब होती है जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित  कर देते हैं. इसका असर किडनी, ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर भी पड़ता है. 

Credit: Getty Images

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

वैसे तो यूटीआई बीमारी आम है लेकिन ध्यान ना दिया जाए तो इसका इंफेक्शन किडनी में भी फैल सकता है और किसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. यूटीआई के कारण भी व्यक्ति को बार -बार पेशाब करने की जरूरत महसूस होती है.

Credit: Getty Images

पुरुषों में, बार-बार पेशाब आना प्रोस्टेट की कई समस्याओं का संकेत हो सकता है. इसमें शामिल हैं: बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया, जो बढ़े हुए प्रोस्टेट की ओर इशारा करता है. 

Credit: Getty Images

पुरुषों में प्रोस्टेट से संबंधित दिक्कतें

प्रोस्टेटाइटिस, जो एक जीवाणु संक्रमण के कारण प्रोस्टेट की सूजन की ओर इशारा करता है, प्रोस्टेट कैंसर, जो तब होता है जब प्रोस्टेट में कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं.

Credit: Getty Images

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit: Getty Images