बढ़ते कोलेस्ट्रॉल लेवल ने मुश्किल कर दिया है जीना? बस सुबह उठते ही पी लें इस चीज का पानी
By Aajtak.in
लहसुन में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स और इन्फ्लेमेशन से बचाते हैं.
लहसुन
लहसुन में जिंक, पोटैशियम और मैग्निशियम समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.
लहसुन के फायदे
रोजाना लहसुन का पानी पीने से यह शरीर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्सीफाई करता है. साथ ही, कई बीमारियों का खतरा भी काफी कम हो जाता है. आइए जानते हैं लहसुन का पानी पीने के फायदों के बारे में विस्तार से-
इसे बनाने के लिए 2 लहसुन की कलियों को अच्छे से कूट लें और एक गिलास पानी में डालकर 2 मिनट के लिए उबाल लें। फिर इसे छानकर पी लें.
कैसे बनाएं लहसुन का पानी
लहसुन का पानी इम्यूनिटी बूस्ट करने में फायदेमंद साबित होता है. इसे पीने से पेट में बनने वाले बाइल जूस का प्रोडक्शन तेज होता है.
इम्यूनिटी करे बूस्ट
लहसुन का पानी पीने से ब्लोटिंग और पेट से संबंधित समस्याओं का खतरा काफी कम हो जाता है.
ब्लोटिंग करे कम
खराब खानपान की वजह से लोगों में कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ती जा रही है. खाली पेट लहसुन का पानी पीने से खून में जम रहे गंदे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मदद मिलती है.
कोलेस्ट्रॉल करे कम
लहसुन के पानी से इंसान का इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है. दरअसल, लहसुन में विटामिन-बी 6, विटामिन-सी और कई मिनरल्स होते हैं. यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी काफी असरदार है.
इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट
अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो ऐसी स्थिति में लहसुन के पानी का सेवन फायदेमंद हो सकता है. खाली पेट लहसुन का पानी पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.
हाई BP करे कम
लहसुन का किसी भी रूप में सेवन इंसान की पाचन शक्ति को काफी मजबूत करता है. ऐसे में अगर किसी की पाचन शक्ति कमजोर है तो उसे लहसुन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.
डाइजेशन होता है मजबूत
अगर आप भी लहसुन का पानी पीना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर ले लें.