रोटी पर घी लगाकर क्यों खाते हैं? डॉक्टर ने बताया वैज्ञानिक कारण

6 September 2023

By: Aajtak.in

घी को दूध से निकले हुए मक्खन से बनाया जाता है. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है.

खान-पान पर ध्यान देते हैं लोग

घी इम्यूनिटी बढ़ाता है, डाइजेशन सही रखता है, ताकत बढ़ाता है, खराब कोलेस्ट्रॉल कम करता है. इसमें विटामिन K भी पाया जाता है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.

सेहत के लिए फायदेमंद

Credi: Instagram

अधिकतर लोग रोटी (चपाति) पर घी लगाकर उसका सेवन करते  हैं. कुछ लोग कम घी लगाते हैं तो कुछ लोगों को घी से तर रोटी पसंद है.

Credi: Instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं, रोटी पर घी लगाकर क्यों खाते हैं? इसका वैज्ञानिक कारण क्या है?

Credi: Instagram

दरअसल, रोटी गेहूं या अन्य दूसरे अनाज से बनती है जिसमें कार्बोहाइड्रेट काफी मात्रा में होता है. साथ ही प्रोटीन और फाइबर भी पाया जाता है. यह डाइजेशन में मदद करता है और लंबे समय तक पेट भरा रहने का अहसास कराता है.

Credi: Instagram

कानपुर के गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल के  गैस्ट्रो एवं लिवर स्पेशलिस्ट डॉ. वी.के.मिश्रा ने यूट्यूब पर एक वीडियो में कहा, 'रोटी पर घी लगाने के बाद उसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो जाता है. यानी कि वह आपके ब्लड शुगर को मेंटन रखती है जिससे शुगर लेवल नहीं बढ़ता.'

Credi: Instagram

ग्लाइसेमिक इंडेक्स हो जाता है कम

'घी लगी हुई रोटी खाने से आपका मेटाबॉलिज्म स्टेबल रहता है और लंबे समय तक पेट भरा रहता है.'

Credi: Instagram

डॉ. वी.के.मिश्रा का कहना है, 'लिमिटेड क्वांटिटी में घी लेने से आपका फैट बर्न हो सकता है और घी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है.'  

Credi: Instagram

'घी ब्रेन के फंक्शन को इम्प्रूव करता है, हड्डियों को मजबूत करता है और नर्वस सिस्टम को मजबूत रखता है.'

Credi: Instagram