सुबह खाली पेट पानी में घोलकर पी लें हल्दी, एक नहीं मिलेंगे कई फायदे

Credit: Getty Images

हल्दी को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. साथ ही इसमें सूजन कम करने वाले गुण भी मौजूद होते हैं.

हल्दी

Credit: Getty Images

हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक नेचुरल कंपाउंड पाया जाता है जिससे इसका कलर डार्क पीला नजर आता है. आयुर्वेद में भी हल्दी को सबसे बेहतरीन नेचुरल एंटीबायोटिक माना गया है. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं.  

हल्दी के फायदे

Credit: Getty Images

रोजाना सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में हल्दी को मिक्स करके पीने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Credit: Getty Images

हल्दी का पानी

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो सूजन को कम करने और अर्थराइटिस की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं.

Credit: Getty Images

सूजन

हल्दी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो खतरनाक फ्री रेडिकल्स से शरीर की रक्षा करते हैं. साथ ही, कैंसर और हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों से बचाते हैं.

Credit: Getty Images

एंटीऑक्सीडेंट

रोज सुबह हल्दी वाले पानी का सेवन करने से ब्रेन फंक्शन और मेमोरी इंप्रूव होती है. 

Credit: Getty Images

ब्रेन फंक्शन

रोजाना सुबह हल्दी का पानी पीने से हार्ट हेल्थ में सुधार होता है , कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है और ब्लड क्लॉट नहीं बनते.

Credit: Getty Images

हार्ट हेल्थ

हल्दी में मौजूद कई औषधीय गुण और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को जवान बनाए रखने में मदद करते हैं. जिस तरह चेहरे पर हल्दी लगाने से वो निखर उठता है, उसी तरह हल्दी अंदर से त्वचा को निखारती है. हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन पर जमा बैक्टीरिया को खत्म करते हैं जिससे फोड़े-फुंसी, पिम्पल्स से राहत मिलती है.

Credit: Getty Images

स्किन हेल्थ

हल्दी मेटाबॉलिज्म तेज करती है क्योंकि इसमें विटामिन बी, सी, ओमेगा-3 फैटी एसिड अल्फा-लिनोलिक एसिड, फाइबर, पोटैशियम और आयरन पाया जाता है. ये सूजन को दूर करने में भी मददगार है. अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको रोजाना हल्दी के पानी का सेवन जरूर करना चाहिए. 

Credit: Getty Images

मेटाबॉलिज्म

यह एक सामान्य जानकारी है. हाइट बढ़ाने के लिए कुछ भी खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Credit: Getty Images