खरा सोना है ये एक पत्ता, बुढ़ापे में भी जवान रहेगा रोज खाने वाला

22 Oct 2024

भारत में पान का सेवन काफी ज्यादा किया जाता है. पान सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. यह पत्ता पाचन से लेकर आपकी स्किन और मुंह की दुर्गंध को भी कम करने में मदद करता है.

पान का पत्ता

आज हम आपको पान के पत्तों के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

पान के पत्ते के फायदे

रिसर्च में पाया गया है कि पान के पत्ते बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकते हैं और जख्मों को भरने में भी मदद करते हैं. साथ ही दिल की भी रक्षा करते हैं.

अगर आपको कब्ज, ब्लोटिंग, गैस और अपच की समस्या रहती है तो ऐसी स्थिति में पान के पत्ते काफी फायदेमंद माने जाते हैं. खाना खाने के बाद इन्हें चबाने से यह डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिवेट करने में मदद करते हैं.

अगर आपके मुंह से बदबू आती है य़ा मसूड़ों में किसी भी तरह की कोई समस्या है तो ऐसे में पान का पत्ता आपकी काफी मदद कर सकता है. पान के पत्ते में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है. जिससे ओरल इंफेक्शन का खतरा कम होता है.

पान का पत्ता सांस, खांसी और सर्दी-जुकाम के लिए भी काफी कारगर माना जाता है. इस पत्ते में कुछ ऐसे कंपाउंड्स पाए जाते हैं जो आपके फेफड़ों और सांस की नलियों को साफ करते हैं.

पान के पत्ते में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं . यह जोड़ों और मसल्स में होने वाले दर्द को भी कम करने में मदद करते हैं. इससे सूजन कम होती है और दर्द में राहत मिलती है. पान के पत्तों को पीसकर लेप बनाकर दर्द वाली जगह पर लगाने से काफी मदद मिलती है.

सिर दर्द या माइग्रेन में भी पान के पत्ते से काफी मदद मिलती है. इसके पत्तों का पेस्ट बनाकर माथे पर लगाने से काफी ज्यादा आराम मिलता है.

 वजन कम करने में भी पान का पत्ता काफी मदद करता है. इससे हमारे शरीर का फैट बर्न होने लगता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है.