lauki new

लौकी खाने के 8 फायदे 

By Shweta Srivastava 6 August, 2021
logo
lauki

लौकी को घीया भी कहा जाता है. इसके पोषक तत्व शरीर को बीमारियों से दूर रखते हैं.

lauki3

सही डाइजेशन

अगर आपको पाचन की समस्या है तो लौकी का जूस पिएं. ये कब्ज और गैस से राहत देता है.

lauki4

कोलेस्ट्रॉल में फायदेमंद

लौकी खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है. ये ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है.

हेल्दी हार्ट 

लौकी का जूस को दिल की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. ये हाई ब्लड प्रेशर को भी कम करता है.

lauki8

वेट लॉस

किसी भी अन्य सब्जी की तुलना में लौकी ज्यादा तेजी से वजन कम करती है. 

डायबिटीज कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए लौकी काफी उपयोगी है. इसका जूस ब्लड शुगर कंट्रोल करता है

नेचुरल ग्लो 

लौकी में नेचुरल वॉटर होता है. इसे खाने से चेहरे की रंगत निखरती है.

lauki9

पोषक तत्वों से भरपूर

लौकी में विटामिन A, C, कैल्शियम, आयरन और जिंक होता है. ये पोषक तत्व बीमारियों से बचाते हैं.

lauki10

बॉडी हीट करे दूर

बॉडी हीट दूर करने में लौकी फायदेमंद है. इसके जूस में अदरक मिलाकर पीने से शरीर की गर्मी कम होती है.

lauki11

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें

यहां...