सुबह खाली पेट पी लें इन छोटे से बीजों का पानी, पास भी नहीं फटकेगा बुढ़ापा

By Aajtak.in

चिया सीड्स एक कार्बोहाइड्रेट युक्त अनाज है. पानी या किसी तरल पदार्थ में भिगोने पर ये फूल जाता है. इसमें खूब सारा फाइबर पाया जाता है जो बॉडी फंक्शन के लिए बहुत जरूरी है.

चिया सीड्स 

चिया सीड्स को कई मायने में सुपर हेल्दी सीड्स कहा जाता है. ये पाचन सुधारने के साथ ही आयरन, गुड फैट और ओमेगा-3 से भरपूर होता है. खासतौर से अगर आप वेट लॉस करने की चाह में है तो चिया सीड्स से बढ़िया विकल्प आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता.

चिया सीड्स के फायदे

चिया सीड्स में फाइबर, प्रोटीन, अनसैचुरेटेड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स समेत कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक और विटामिन बी पाया जाता है.

चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जिससे हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है.

ब्लड प्रेशर

चिया सीड्स दिल की बीमारियों को दूर करता है और ब्लड क्लॉटिंग के साथ ही इंफ्लेमेशन को कम करता है.

इंफ्लेमेशन

चिया सीड्स में फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है इससे पेट काफी लंबे समय तक भरा रहता है. ऐसे में वजन कम करने के लिए इसे परफेक्ट माना जाता है.

वेट लॉस

चिया सीड्स खाने से शरीर से फ्री रेडिकल्स कम होते हैं. साथ ही, इसे खाने से इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है.

इंफेक्शन करे दूर

चिया सीड्स एजिंग को कम करने में मदद करता है. इसे खाने से आपकी स्किन जवां रहती है.

स्किन के लिए फायदेमंद

चिया सीड्स का पानी सुबह खाली पेट पीना काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप दिन में चिया सीड्स का पानी पीते हैं तो इससे ओवरइटिंग से बचा जा सकता है. वहीं, रात के समय इसे पीने से भूख कम लगती है. लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा भूख लगी है तो इसे पीने से बचें और कुछ हेल्दी चीजें खाएं.

चिया सीड्स पानी पीने का सही समय