केला सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व जैसे पोटेशियम, विटामिन सी और विटामिन B6 पाया जाता है.
नाश्ते के समय पर भी केला खाना सेहत लिए फायदेमंद होता है. इससे एनर्जी बूस्ट होती है. केले में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करने और पाचन सुधारने का काम करता है.
सुबह नाश्ते में रोजाना एक केला खाना ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है. आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में-
केले में पर्याप्त मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है जो हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
केले में पोटेशियम के साथ ही कार्ब्स, सेरोटोनिन, डोपामाइन और विटामिन B6 पाया जाता है. यह ब्लड प्रेशर, टेंशन को कम करने और नर्वस सिस्टम को शांत करने में मदद करता है.
अगर आप हर रोज केला खाते हैं तो आपको एनीमिया होने का खतरा नहीं रह जाता. केले में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है जो एनीमिया के खतरे को कम करता है.
पीरियड्स के दौरान केला खाने से उन दिनों की तकलीफ में आराम मिलता है. केला पीरियड्स के दौरान होने वाले चिड़चिड़ेपन को कम करने में मददगार साबित होता है.
केला आपकी भूख को नियंत्रित करता है. दरअसल केला खाने के बाद पेट भरा-भरा महसूस होता है. जिसकी वजह से भूख नहीं लगती और हर थोड़ी देर में कुछ खाने की आपकी आदत पर कंट्रोल होता है.
केले में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है. यह आपके मूड को तो बेहतर बनाने का काम करता है.