शरीर में ताकत ही ताकत भर देगी ये एक चीज, नस-नस में भर जाएगा जोश

Credit: Getty Images

पीनट बटर को एक अच्छे ब्रेकफास्ट के साथ ही पोस्ट-वर्कआउट स्नैक भी माना जाता है. इसे बनाने के लिए रोस्टेड पीनट का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कई तरह पोषक तत्व पाए जाते हैं.

पीनट बटर

Credit: Getty Images

पीनट बटर का इस्तेमाल आप सलाद, टोस्ट और स्मूदी में डालकर कर सकते हैं. मूंगफली में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जिस कारण पीनट बटर को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

पीनट बटर के फायदे

Credit: Getty Images

मूंगफली खाने से दिल की बीमारियों (हार्ट डिजीज) का खतरा भी कम होता है, जिसका शिकार ज्यादातर पुरुष ही होते हैं. डॉक्टर्स खुद लोगों को मूंगफली या पीनट बटर खाने की सलाह देते हैं.

Credit: Getty Images

पीनट बटर में फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है. जिससे इसे खाने के बाद आपका पेट लंबे समय के लिए भरा रहता है.

Credit: Getty Images

ऐसा कहा जाता है कि पीनट बटर को अपनी डाइट में शामिल करने से शुगर लेवल और ब्लड लिपिड इंप्रूव होता है. जिससे टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को काफी फायदा मिलता है.

Credit: Getty Images

पीनट में हाई मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है जो मसल हेल्थ को इंप्रूव करने और वर्कआउट के बाद रिकवरी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

Credit: Getty Images

पीनट में मोनोअनसैचुरेटेड फैट के साथ ही एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेटिव गुण पाए जाते हैं जो ब्रेन फंक्शनिंग के साथ ही स्ट्रेस और एंग्जाइटी को कम करने में फायदेमंद होते हैं.

Credit: Getty Images

इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ ही विटामिन्स भी पाए जाते हैं जो शरीर में बैक्टीरिया से लड़ने और इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं.

Credit: Getty Images

इसमें प्रोटीन, हेल्दी फैट और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है जिससे एनर्जी लेवल बूस्ट होता है. साथ ही इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी कम होता है.

Credit: Getty Images