चिकनगुनिया के खिलाफ ये घरेलू उपाय हैं कारगार
चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी है और इसके लक्षण डेंगू से बहुत मिलते-जुलते हैं.
ये एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से होती है.
चिकनगुनिया होने पर हाथों और पैरों में चकत्ते, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, थकान और बुखार जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यहां हम बता रहे हैं कि चिकनगुनिया होने पर इससे राहत पाने के लिए आप किन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.
चिकनगुनिया होने पर आप पपीते की पत्तियों की मदद ले सकते हैं.
पपीते के पत्तियों का पेस्ट बनाएं, फिर इसे निचोड़कर इसका रस निकाल लें. अब हर तीन घंटे के अंतराल पर दो चम्मच रस का सेवन करें.
लहसुन का इस्तेमाल भी आप चिकनगुनिया की दिक्कतों को ख़त्म करने के लिए कर सकते हैं.
बारीक पीस कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को जोड़ों पर दर्द वाली जगह पर लगाएं.
चिकनगुनिया से राहत देने में गिलोय भी मददगार होती है.
इसके लिए आप गिलोय के रस या गिलोय के कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं.
डेयरी प्रोडक्ट्स चिकनगुनिया से ग्रसित व्यक्ति की दिक्कतों को काफी हद तक कम करने में मदद करते हैं.