क्या है Self Sabotage, क्यों कुछ लोग खुद की लाइफ करने लगते हैं खराब?

2 Mar 2024

सेल्फ सैबोटेज (Self Sabotage) यानी खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाना. ये मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या है.

Image: Freepik

इस अवस्था में इंसान अपने दैनिक जीवन में समस्याएं पैदा कर लेता है. जैसे खुद को कम आंकना, शराब और ड्रग्स का सेवन करना और आत्महत्या करने का प्रयास करना.

Image: Freepik

जब किसी व्यक्ति को रिजेक्शन का डर सताने लगता है, तो वह सेल्फ सैबोटेज की स्थिति का शिकार होने लगता है.

Image: Freepik

इस मेंटल हेल्थ प्रोब्लम से जूझने वाले इंसान का सेल्फ कॉन्फिडेंस लेवल डाउन होने लगता है और वो खुद को दूसरों से कम समझने लगता है. 

Image: Freepik

सेल्फ सैबोटेज की अवस्था में व्यक्ति अपना आत्मसम्मान भी खोने लगता है और उसे लगता है कि कोई उससे प्यार नहीं करता.

Image: Freepik

इस मेंटल हेल्थ प्रोब्लम से पीड़ित इंसान निराशा में डूब जाता है और खुद को शारीरिक एवं मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचने लगता है.

Image: Freepik

अगर समय रहते इस मेंटल हेल्थ प्रोब्लम का इलाज ना कराया जाए तो आगे चलकर गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. 

Image: Freepik