चेहरे पर दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के साइलेंट संकेत, तुरंत करें पहचान
शरीर में अगर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ गई है तो यह जैंथेलमा (xanthelasma) कंडीशन का कारण बन सकती है.
इस कंडीशन में आंखों की आसपास की त्वचा में बदलाव देखने को मिलते हैं. आंखों के कोने के आसपास पीले रंग की परत जमने लगती है.
अगर इस कंडीशन में कोलेस्ट्रॉल और ज्यादा बढ़ जाए तो आंख के आसपास लाल रंग के छोटे दाने भी निकलने शुरू हो जाते हैं.
हाई कोलेस्ट्रॉल के शिकार हो गए हैं तो शरीर में सोरायसिस की समस्या भी शुरू हो जाती है.
सोरायसिस की वजह से त्वचा में ड्राईनेस और खुजली होना शुरू हो जाती है. जिस कारण त्वचा में ब्लीडिंग भी होती है.
शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ गया तो कॉर्नियल आर्कस कंडीशन से जूझना पड़ सकता है.
इस कंडीशन में आंखों के कॉर्निया के चारों ओर एक पतली सफेद लाइन दिखने लग जाती है.
यूएस नेशनल हार्ट, लंग एंड ब्लड इंस्टीट्यूट के अनुसार, कॉर्नियल आर्कस हाई कोलेस्ट्रॉल का बड़ा संकेत है.