बच्चे के पेट में हैं कीड़े? आचार्य बालकृष्ण से जानें इसके अचूक उपाय

14 Feb 2025

पेट में कीड़े

बच्चों के पेट में कीड़े होना एक बेहद ही सामान्य बात है. अक्सर बढ़ते हुए बच्चों में हाइजीन की कमी की वजह से पेट में कीड़े पड़ जाते हैं.

पेट में कीड़े के उपाय

बच्चे मिट्टी में खेलते हैं और जमीन पर पड़ी चीजों को सीधे अपने मुंह में डाल देते हैं. इससे जमीन और मिट्टी में मौजूद कीटाणु सीधा बच्चे के मुंह के रास्ते पेट में चले जाते हैं.  

पेट में कीड़े होने की वजह से बच्चों को पेट में काफी ज्यादा दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

आयुर्वेद में भी पेट के कीड़ों को मारने के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. आचार्य बालकृष्ण से जानते हैं पेट के कीड़ों को खत्म करने के उपायों के बारे में-

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक,  पेट में कीड़े होने पर अनार की लगभग 25 ग्राम ताजी जड़ को लेकर कुचल लें.

ताजी उपलब्ध ना हो तो इसकी सूखी जड़ को 25 ग्राम लेकर मोटा-मोटा कुचल लें. इसके बाद इसे 100 ग्राम पानी में पकाएं.

जब यह चौथाई बच जाए तो उसे ठंडा कर लें. बड़े लोग इसे 10-10 ग्राम और बच्चे इसे 5-5 ग्राम की मात्रा में पिएं.

बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इस क्वाथ को दिन में दो बार पिएं.

इस क्वाथ को पीने से आपके पेट के कीड़े तो मरते ही हैं साथ ही इससे पेट की गड़बड़ी भी ठीक हो जाती है.