बुरे सपने छीन रहे रातों की नींद? इन टिप्स से मिलेगी मदद, मेंटल हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त

10 Dec 2024

कई लोगों को रात में सोते समय बुरे सपने आते हैं, जिसकी वजह से उनकी नींद खराब होती है. यही नहीं अधूरी नींद आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक होती है, क्योंकि ये मानसिक तनाव को बढ़ाती है. 

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि बुरे सपनों से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है ताकि आपकी मेंटल हेल्थ दुरुस्त रहे.

Image: Freepik

सोने से पहले स्ट्रेस को मैनेज करने के लिए मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज, मसल्स रिलैक्सेशन का अभ्यास करें. ऐसा करने से आपका दिमाग रिलैक्स रहेगा और बुरे सपने नहीं आएंगे. 

Image: Freepik

अपना एक स्लीप शेड्यूल बनाएं. हर दिन एक ही समय पर सोएं और सुबह एक ही समय पर जागें, वीकेंड पर भी ऐसा ही करें. इस तरह आपको अच्छी और गहरी नींद आएगी और आपको बुरे सपने भी नहीं आएंगे. 

Image: Freepik

सोने से पहले कैफीन युक्त पदार्थ और शराब का सेवन ना करें. इसके अलावा सोने से पहले फोन ना चलाएं, क्योंकि िन सब चीजों से नींद खराब होती है. वहीं, आप जिस कमरे में सोते हैं, वहां का वातावरण शांत होना चाहिए. इससे बेहतर नींद आती है और बुरे सपने भी नहीं आते हैं. 

Image: Freepik

अपनी जीवनशैली में बदलाव करें. नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार और हेल्दी स्लीप हाइजीन को प्राथमिकता दें. इससे तनाव कम होता है और अच्छी नींद आने के साथ-साथ बुरे सपने भी नहीं आते हैं. 

Image: Freepik

अगर इन सब के बाद भी आपको बुरे सपने आ रहे हैं तो फिर किसी अच्छे मनोचिकित्सक से संपर्क करें, क्योंकि इस समस्या को नजरअंदाज करने से आपकी मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है. 

Image: Freepik