सिर्फ 30 दिन में शरीर की चर्बी को गला देगा पपीता, बस इस तरह खाएं

20 August 2024

BY:Aajtak.in

पपीता हम मौसम में बिकने वाला फल है. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, फाइबर और फोलेट की भरपूर मात्रा पाई जाती है.

पपीता

पपीते में कई तरह के एंजाइम्स जैसे पपैन मौजूद होता है जो पाचन के लिए जरूरी माना जाता है.

पपीता के फायदे

अपने पोषक तत्वों के चलते पपीते को काफी हेल्दी माना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन सी इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करता है. वहीं, इसमें मौजूद विटामिन A आंखों और स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.

पपीते में फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है. वजन कम करने के लिए भी पपीते को काफी अच्छा माना जाता है. इसमें कैलोरी काफी कम होती है और इससे शरीर में डिहाइड्रेशन नहीं होता.

वजन कम करने के लिए पपीते को खाना खाने से 2 घंटा पहले खाएं. उस समय आपका पाचन तंत्र कम एक्टिव रहता है. इससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

पपीता में फाइबर की मात्रा पाई जाती है जिससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आप अधिक कैलोरी लेने से बच जाते हैं.

पपीते का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी कम होता है जिस वजह से यह शरीर में ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ने से रोकता है. यह शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है जिससे आपको अनहेल्दी चीजों की क्रेविंग नहीं होती.

पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर पाया जाता है जो हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में मदद करता है.

विटामिन ए से भरपूर पपीता खाली पेट खाने से त्वचा को भी काफी फायदा मिलता है.