इन चीजों की सुंगध से दूर भागेगा डिप्रेशन,जानें खुशबू से कैसे दुरुस्त रहेगी मेंटल हेल्थ

6 June 2024

डिप्रेशन एक मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है, जिसमें व्यक्ति हमेशा तनाव में रहता है. एक रिसर्च में इस बात का दावा किया गया है कि सुगंध से अवसाद कैसे दूर होता है. 

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि किन चीजों की खुशबू से मेंटल हेल्थ दुरुस्त रहती है और तनाव दूर होता है. 

Image: Freepik

पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुगंध के जरिए अवसाद से पीड़ित व्यक्ति की याद्दाश्त को वापस लाने में मदद मिलती है.

Image: Freepik

लैवेंडर को डिप्रेशन और एंग्जाइटी कम करने में बेहद प्रभावी माना जाता है. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की खुशबू काफी रिलैक्सिंग और मूड बूस्टिंग होती है. 

Image: Freepik

कैमोमाइल की खुशबू ब्रेन की नर्व को आराम देने के साथ डिप्रेशन और एंग्जाइटी को कम करती है. आप इसकी चाय बनाकर भी पी सकते हैं. 

Image: Freepik

रोजमेरी की सुंगध का इस्तेमाल डिप्रेशन व एंग्जाइटी जैसी मानसिक स्थितियों को ट्रीट करने के लिए घरेलू नुस्खे के तौर पर कई सालों से किया जाता है. इसकी खुशबू मूड बूस्टर की तरह काम करती है.

Image: Freepik

वेनिला अर्क, जीरा, व्हिस्की, संतरा, रेड वाइन और केचप की खुशबू भी अवसाद को कम करने के साथ इंसान की याद्दाश्त को ठीक रखती है. 

Image: Freepik