कितना सेफ है फीडिंग बोतल का इस्तेमाल?

By: Pooja Saha 19th September 2021

कई सारे रिसर्च में यह बात सामने आई है कि बच्चों की फीडिंग वाली बोतलों में बिसफेनॉल-ए नाम का कैमिकल पाया जाता है. 

यह कैमिकल कई घातक बीमारियों को जन्म दे सकता है. 

अगर आप भी अपने बेबी को बोतल से फीड कराती हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें...

बोतल को इस्तेमाल से पहले और बाद में गरम पानी से जरूर धोएं.

बोतल में रखा दूध गरम करने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल कभी न करें. 

बोतल की निप्पल को साबुन वाले गरम पानी में कुछ देर तक भिगोकर रख दें फिर इसे अच्छे से धो लें.

बोतल की निप्पल पर हल्की-सी भी खरोच दिखने पर या फिर इसके फटने पर तुरंत बादल दें.

बच्चे के सो जाने पर मुंह से दूध की बोतल याद से निकाल दें.

ऐसा न करने से बच्चे को कान का इंफेक्शन और दांत खराब होने का खतरा ज्यादा हो सकता है. 

सेहत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...