उम्र के हिसाब से बॉडी को होती है इतने विटामिन डी की जरूरत, जानें सही मात्रा

12 Jan 2025

विटामिन डी इंसानी शरीर के लिए काफी जरूरी विटामिन है. यह शरीर में नियंत्रण रखने और कैल्शियम, मैग्निशियम और फॉस्फेट जैसे मिनरल्स को पचाने के लिए काफी जरूरी है.

विटामिन डी

Credit:Getty Images

विटामिन डी इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखने और हड्डियों एवं दांतों की ग्रोथ बढ़ाने में भी काम आता है. इससे डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी छुटकारा पाने में  मदद मिल सकती है.

Credit:ri_tso

क्यों जरूरी होता है विटामिन डी

शरीर में विटामिन डी की मात्रा आपकी उम्र पर निर्भर करती है. ऐसे में आइए जानते हैं उम्र के हिसाब से आपको कितना विटामिन डी लेना चाहिए.

Credit:Getty Images

कितना विटामिन डी जरूरी

इस उम्र तक बच्चों को रोजाना 10 mcg विटामिन डी की जरूरत होती है.

Credit:Getty Images

12 महीने के बच्चों के लिए

इस उम्र के बच्चों को रोजाना 15 mcg विटामिन डी की जरूरत होती है.

Credit:Getty Images

1-13 साल के बच्चों के लिए

इस उम्र के युवाओं को रोजाना 15 mcg विटामिन डी की जरूरत होती है.

Credit:Getty Images

14-18 उम्र वालों के लिए

इस उम्र के लोगों को भी रोजाना 15 mcg विटामिन डी की जरूरत होती है.

Credit:Getty Images

19-70 उम्र वालों के लिए

इस उम्र के लोगों को रोजाना 20 mcg  से ज्यादा विटामिन डी की जरूरत होती है.

Credit:Getty Images

71 साल से ज्यादा उम्र

गर्भवती और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को एक दिन में 15 mcg विटामिन डी की जरूरत होती है.

Credit:Getty Images

गर्भवती महिलाओं को

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit:Getty Images