सेल्फ डाउट के चक्कर में कहीं खराब ना हो जाए मेंटल हेल्थ, ऐसे पाएं काबू

28 July 2024

कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि वे अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे या नहीं, जिसकी वजह से उनके अंदर सेल्फ डाउट यानी खुद की काबिलियत पर शक करने की भावना पैदा हो जाती है. 

Image: Freepik

सेल्फ डाउट की भावना व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है और वह एंग्जाइटी और स्ट्रेस का शिकार हो जाता है. इसलिए आइए जानते हैं कि सेल्फ डाउट की भावना को कैसे काबू करें.

Image: Freepik

छोटी छोटी खुशियां जीवन के लिए बेहद महत्वपूण होती है. ऐसे में हर खुशी के पल का मजा लें. हर वक्त बड़ी कामयाबी की कामना करने की जगह अचीवमेंटस का लुत्फ उठाएं और खुद को मोटिवेट करें. 

Image: Freepik

किसी भी फेलियर से जीवन में निराश हो जाने की जगह उससे सीख लें और जीवन में बदलाव लेकर आएं. दूसरों से अपनी तुलना न करें और खुद पर विश्वास बनाए रखें.

Image: Freepik

व्यवहार में सकारात्मकता लाएं और नेगेटिविटी से दूर रहें. अपनी योग्यता को पहचाने और लक्ष्य को हासिल करने में जुट जाएं. 

Image: Freepik

हर व्यक्ति को ऐसा बहुत बार महसूस होता है कि दूसरा व्यक्ति मुझ से बेहतर है. मगर अपनी सोच को खुद तक सीमित रखने की जगह अन्य लोगों से अपने विचारों को साझा करें और अपनी कमियों को पहचानकर उसमें सुधार लेकर आएं.

Image: Freepik