क्या कम नींद बिगाड़ रही आपकी मेंटल हेल्थ? इन लक्षणों से करें पहचान

12 June 2024

Credit: Freepik

हेल्दी लाइफस्टाइल में नींद की अहम भूमिका है. ये हमारी सेहत पर कई तरह से असर डाल सकती है. 

Mental Health

Credit: Freepik

नींद की कमी से पेट गड़बड़ होना, भूख न लगना जैसी परेशानी तो हो ही सकती हैं लेकिन ये मेंटल हेल्थ पर भी बड़ा असर डालती है.

Lack of sleep

Credit: Freepik

कुछ लोगों को लेटते ही नींद आ जाती है लेकिन कुछ लोगों के लिए नींद लाना किसी स्ट्रगल से कम नहीं.

Lack of sleep

Credit: Freepik

ये स्थिति आपकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकती है. ये एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लोग व्यस्त जीवनशैली, स्ट्रेस या कई अन्य कारणों से पूरी नींद नहीं ले पाते हैं.

Lack of sleep

Credit: Freepik

हर बात पर चिड़चिड़ापन महसूस होना.

Symptoms

Credit: Freepik

हर बात पर बहुत अधिक इमोशनल या सेंसिटिव महसूस करना.

Symptoms

Credit: Freepik

डिप्रेशन या एंग्जायटी महसूस होने के साथ-साथ हर बात पर घबराहट होना या कुछ बुरा होने के ख्याल आना.

Symptoms

Credit: Freepik

7-8 घंटे की अच्छी नींद लें औऱ समय पर हेल्दी भोजन करें.

Prevention

Credit: Freepik

नियमित व्यायाम करें और पॉजिटिव रहें.

Prevention

Credit: Freepik