बच्चे के मन में बैठ गया है असफलता का डर? इन टिप्स से मिलेगी दूर करने में मदद

05 Dec 2024

जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है, लेकिन ये जरूरी तो नहीं कि आप किसी भी काम में पहले प्रयास में ही सफल हो जाएं. ऐसे कई बच्चे होते हैं, जिनके मन में असफलता का डर बैठ जाता है, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है. 

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि बच्चों के मन से असफलता के डर को कैसे दूर किया जा सकता है. 

Image: Freepik

पढ़ाई के अलावा बच्चे के लिए दोस्तों के साथ बातचीत करना और समय बिताना भी बेहद जरूरी है. इससे बच्चा अपने जीवन में आने वाली मुश्किलों को अन्य बच्चों के साथ साझा करके उसे हल करने की कोशिश करता है. इसलिए बच्चों का सोशल इंटरेक्शन बढ़ाएं. 

Image: Freepik

जीवन में मिलने वाली असफलता एक मार्गदर्शन के रूप में काम करती है. बच्चे को इस बात की जानकारी जरूर दें कि फेलियर मिलने के बाद ही व्यक्ति अपनी कमियों को जानकर आगे बढ़ सकता है और मनचाहा मुकाम हासिल कर सकता है.

Image: Freepik

बच्चों को समझाएं कि अपनी गलतियों से हताश होने की जगह उससे सीखकर आगे बढ़ें. साथ ही असफल होने के बाद निराश होकर बैठने की जगह समाधान की तलाश में जुट जाएं. 

Image: Freepik

बच्चा अगर फेल हो जाए तो उसे डांटने की जगह प्यार से समझाएं और गलतियों से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दें. इसके अलावा सक्सेस पाने के लिए बच्चे को समय की कद्र करना सिखाएं. 

Image: Freepik

नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिए बच्चों का मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है.उन्हें हर परिस्थिति का सामना करने के योग्य बनाएं, तभी वो एंग्ज़ाइटी और डिप्रेशन का शिकार होने से बच सकता है.

Image: Freepik