वरदान से कम नहीं है इन हरे पत्तों का जूस, जानें क्या है पीने का सही तरीका

16 Feb 2025

सर्दियों के मौसम में सरसों का साग खाया जाता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जिस वजह से इसे एक सुपर फूड कहा जाता है.

सरसों के पत्ते

आयुर्वेद में भी सरसों के पत्तों के कई फायदों के बारे में बताया गया है. इससे कई तरह के रोग दूर होते हैं और यह हार्ट हेल्थ और लिवर के लिए भी फायदेमंद होते हैं.

सरसों के पत्तों के फायदे

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रोज एक गिलास सरसों के पत्तों का जूस पीने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं. इससे पाचन में सुधार होता है और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

सरसों के पत्तों में जरूरी विटामिन जैसे A, C और K पाए जाते हैं. इसमें फोलेट और कैल्शियम भी पाया जाता है. सुबह खए गिलास सरसों के पत्तों का जूस पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और ब्लड क्लॉट नहीं बनते.

रोज सुबह सरसों के पत्तों का जूस पीने से पाचन में सुधार होता है और कब्ज की समस्या दूर होती है,  क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है.

सर्दियों में सरसों के पत्तों का  जूस पीने से कफ और सर्दी-जुकाम से आराम मिलता है. इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

स्किन के लिए भी सरसों के पत्तों का जूस फायदेमंद साबित होता है. इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है. साथ ही, इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है. इसे पीने से स्किन में पिंपल और एक्जिमा की समस्या नहीं होती है.

सरसों के पत्तों का जूस आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है. इसे पीने से आपको वजन कम करने में मदद मिलती है.

हार्ट हेल्थ के लिए सरसों के पत्तों का जूस काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. साथ ही,  इसमें पोटेशियम होता है जो ब्लड प्रेशर कतो रेग्युलेट करता है.