16 Nov 2024
पत्थरचट्टा एक प्राकृतिक औषधि है जिसके कई आयुर्वेदिक फायदे हैं. पत्थर चट्टा की पत्तियों को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका सेवन करने से सेहत संबंधित कई समस्याएं दूर होती है. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
पत्थरचट्टा पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है, जिससे भोजन को पचाना काफी आसान हो है.
अगर आपको गैस अपच आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ता है या कुछ भी खाने के तुरंत बाद आपका पेट फूलने लगता है तो पत्थरचट्टा आपके काफी काम आ सकता है.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, पथरी के लिए यह एक रामबाण औषधि होती है. पत्थरचट्टा की 2 से 3 पत्तों को रोजाना चबाकर खाने से आपकी पथरी की समस्या दूर हो सकती है.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, पत्थरचट्टे का पत्तियां सिर्फ पथरी को ही नहीं खत्म करती हैं पथरी बनने के कारणों को भी खत्म करती है तो यह एक दिव्य और बहुत ही उत्तम पौधा है.
पत्थरचट्टा इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है.
इसमें त्वचा की समस्याओं को दूर करने के गुण होते हैं. इसके पत्तों को पीस कर लेप बनाकर अगर आप अपने चेहरे पर लगाते हैं तो उससे एक्ने, पिंपल आदि समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, पत्थरचट्टा दर्द नाशक भी होता है. शरीर में अगर आपको कहीं भी दर्द, सूजन या अर्थराइटिस की शिकायत है तो इसके लिए पत्थरचट्टा के पत्तों को गरम करके तेल लगाकर सूजन वाली जगह पर बांध लेते हैं तो सूजन और दर्द से आराम मिलता है.
पत्थरचट्टा के पत्ते बीपी की समस्या को भी दूर करने में मदद करते हैं. इसकी 2 से 3 पत्तों को रोजाना खाने से हाई बीपी की समस्या से छुटकारा मिलता है.
यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी चीज को डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से पूछ लें.