इन लक्षणों से करें एंग्जाइटी अटैक की पहचान, ये हैं बचने के टिप्स एंड ट्रिक्स

12 Sep 2024

Credit: Freepik

एंग्जाइटी अटैक के दौरान मरीज को तेज बेचैनी के साथ घबराहट, चिंता, डर और नकारात्मक विचार महसूस होते हैं. सही से नींद न लेने पर भी ये समस्या हो सकती है.

Credit: Freepik

एंग्जाइटी अटैक के समय आपको घबराहट हो सकती है, मन में चिड़चिड़ापन का भाव आ सकता है.

लक्षण

Credit: Freepik

अटैक के वक्त तेजी से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

Credit: Freepik

किसी भी चीज में मुश्किल से ध्यान लगा पाना, साथ ही शरीर पसीने से भीग जाना शामिल है. 

Credit: Freepik

एंग्जाइटी से निपटने के लिए पहले आपको इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करनी होगी, तभी आप एंग्जाइटी अटैक से डील कर पाएंगे.

Educate yourself

Credit: Freepik

रिलैक्स करने वाली तकनीक जैसे गहरी सांस लेना, ध्यान, योग और मालिश शारीरिक और भावनात्मक लक्षणों को शांत करने में मदद कर सकता है.

Learning to relax

Credit: Freepik

जिन मित्रों और परिवार के सदस्यों पर आप भरोसा करते हैं, उनसे खुलकर बात करें. आप किसी स्थानीय या ऑनलाइन सहायता समूह से भी जुड़ सकते हैं.

Support network

Credit: Freepik

सोशल इवेंट्स में भाग लें और अपने दोस्तों के साथ अधिक समय बिताएं. खुद को अलग करने के बजाय हेल्दी रिलेशन बनाने पर ध्यान दें.

Socializing

Credit: Freepik