मन को बेचैन कर रही हैं पुरानी कड़वी यादें? इन टिप्स को अपनाकर पाएं निजात

25 Nov 2024

हम सभी के जीवन में कुछ ऐसी कड़वी यादें होती हैं, जिससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और हम कितना भी चाहें, उन यादों को भुला नहीं पाते और पछतावा महसूस करते रहते हैं. 

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि पुरानी यादों को कैसे भुलाया जा सकता है ताकि आपकी मेंटल हेल्थ दुरुस्त रहे. 

Image: Freepik

पुरानी यादों से उबरने के लिए उन चीजों की लिस्‍ट बनाएं, जो आपने अपनी गलतियों से सीखी हैं. दरअसल, गलत निर्णय जीवन में सीख की तरह होते हैं. इसलिए जो हुआ, उसे स्वीकार करके अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करें. 

Image: Freepik

गलतियों की वजह से अपनी जिंदगी को बर्बाद करने और खुद का सजा देने की बजाय बेहतर होगा कि आप खुद को माफ करें. ऐसा करने से आप चीजों को भूलकर आगे खुशहाल रहेंगे और आगे जजमेंटल होकर निर्णय नहीं लेंगे. 

Image: Freepik

आप अपने अंदर पल रही निगेटिव फीलिंग्‍स को दूर करने के लिए अपने पछतावों को एक जगह लिखें और विचार करें कि क्‍या ऐसा ना होने पर आपकी जिंदगी सच में बदली होती. यकीन मानिए आपके सवालों का जवाब आपको जैसे ही मिल जाएगा आप पछतावों से छुटकारा पा लेंगे.

Image: Freepik

अगर आपको यह लग रहा है कि आप अपने पछतावों के तले दबा हुआ और घुटन सा महसूस कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप किसी अपने करीबी से इस विषय पर बात करें. कई बार अपनी फीलिंग्‍स को शेयर कर लेने और खुलकर बात कर लेने से भी बेहतर महसूस होता है.

Image: Freepik