अतीत की कड़वी यादें डाल रहीं मेटल हेल्थ पर असर! जानें बचने के उपाय

21 Mar 2024

हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसी यादें होती हैं, जो उसे मानसिक रूप से बेहद परेशान करती हैं. आगे चलकर ये बुरी यादें फोबिया और पोस्ट ट्रॉमेटिक डिसॉर्डर में बदल जाती हैं. 

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि बीते हुए बुरे वक्त को कैसे भुलाया जा सकता है. 

Image: Freepik

बुरी यादों के भुलाने के लिए उन चीजों के बारे में सोचें, जिनसे आपको खुशी मिलती है और अपनी नेगेटिव मेमोरीज को पॉजिटिव विचारों में बदलें.

Image: Freepik

जो यादें आपकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल रही हैं, उन्हें स्वीकार करें. क्योंकि जो हो गया उसे बदला तो नहीं जा सकता, लेकिन उसे स्वीकार करके जीवन में आगे जरूर बढ़ा जा सकता है.

Image: Freepik

आप जितना अपने आप को व्यस्त रखेंगे, उतना ही बुरी यादें आपको नहीं सताएंगी. क्योंकि जब हम खाली बैठे होते हैं, तभी बीती हुई बातों के बारे में सोचते हैं.

Image: Freepik

बीता हुआ बुरा वक्त याद ना रहे, इसके लिए योगा, मेडिटेशन और हेल्दी डाइट अपनाएं. इससे आपका मानसिक स्वास्थ्य दुरस्त रहेगा.

Image: Freepik

गुजरे हुए बुरे वक्त को भूलने में बेशक टाइम लगता है, लेकिन धैर्य रखें क्योंकि समय के साथ सब ठीक हो जाता है. 

Image: Freepik