इन 5 घरेलू नुस्खे से आसपास भी नहीं फटकेगा चींटियों का झुंड

By: Aajtak.in

घर में कई बार चींटियों का झुंड घुस आता है जिसे भगाना काफी मुश्किल हो जाता है.

चींटियों का झुंड घर में आना खतरनाक  है क्योंकि चींटियां बैक्टीरिया लेकर आती हैं जिसे भोजन में फैला सकती हैं.

ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे को अपनाकर चींटियों से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे-

चींटियों से छुटकारा पाने में चॉक उपयोगी है. इसमें कैल्शियम कार्बोनेट पाया जाता है, जो चींटियों को घर से दूर रखने में मदद करता है.

चींटियों को घर से दूर रखने के लिए चॉक की एक रेखा खीचे दें. चॉक को बच्चों की पहुंच से दूर रखें.

चींटियों को घर से दूर रखने में नींबू भी असरदार है. इसके लिए नींबू के छिलके को वहां रखें जहां से चींटियां घर में प्रवेश करती हैं.

जहां से चींटियां घर में आती हैं वहां काली मिर्च का स्प्रे या घोल छिड़क दें. यह चींटियों को घर में आने से रोकता है.

चींटियों को घर से दूर रखने में नमक भी कारगर है. इसके लिए नमक का घोल बनाएं और उसे चींटियों के प्रवेश द्वार पर छिड़क दें.

चींटियों का आक्रमण आपके घर पर नहीं हो, इसके लिए दालचीनी को चींटियों के प्रवेश द्वार पर रखें. चींटियां दालचीनी की गंध से दूर भागती हैं.