02 Feb 2024
आज के समय में कई लोग मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप अपनी मेंटल हेल्थ में सुधार कर सकते हैं.
Image: Freepik
सुबह उठकर फोन चेक ना करें. इसकी जगह आप धूप में बैठ कर कॉफी इंजॉय कर सकते हैं और एक्सरसाइज भी कर सकते हैं.
Image: Freepik
खुद के लिए टाइम निकालें. आप कोई ऐसा काम करें, जिसे करने से आपको खुशी महसूस होती है. जैसे किताबें पढ़ना या फिर पौधों की देखभाल करना.
Image: Freepik
सुबह की धूप में वॉक करने से भी मूड ठीक होता है. इसलिए रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाएं क्योंकि धूप से हमारे ब्रेन में सेरोटोनिन बढ़ता है, जो एक हैप्पी हार्मोन है.
Image: Freepik
सिंगिंग और डांसिग दोनों ही मेंटल हेल्थ को इंप्रूव करने का बहुत अच्छा तरीका है. क्योंकि इससे हमारे ब्रेन में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं.
Image: Freepik
अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताएं. ऐसा करने से आपको अपनी मेंटल हेल्थ में काफी सुधार देखने को मिलेगा.
Image: Freepik
आपके पास जो भी है, उसके लिए शुक्रगुजार रहें. इसलिए हर दिन एक डायरी में उन तीन चीजों के बारे में लिखें, जिनके लिए आप शुक्रगुजार हैं. ऐसा करने से आप पॉजिटिव फील करेंगे.
Image: Freepik
लोगों के प्रति दयालु रहें और उनकी मदद करें. इससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा और आपके मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार होगा.
Image: Freepik