15 Nov 2024
Credit: Pinterest
दिवाली-छठ के बाद लोग अपने घरों से वापस लौटे हैं, ऐसे में घर से आने के बाद सुस्ती और आलस महसूस होता है.
कई बार वीकेंड के बाद काम पर वापस लौटने पर काम में काफी डिस्टरबेंस आता है, इसके साथ ही प्रोडक्टिविटी में कमी आती है.
अपने काम को प्रोडक्टिव करने के लिए सुबह जल्दी उठकर अपनी पसंद के काम जैसे योग, सिंगिंग, डांसिंग करें.
लॉन्ग वीकेंड के बाद अपने काम की लिस्ट तैयार करें. इससे आपका दिमाग तैयार रहेगा कि आपको क्या-क्या काम करना है.
लंबी छुट्टियों के बाद ब्रेकफास्ट जरूर करें. सुबह ब्रेकफास्ट करने से आपकी बॉडी एनर्जेटिक रहती है. सही पोषण आपको मानसिक और शारीरिक ऊर्जा देगा.
लंबी छुट्टियों के बाद ऑफिस आने पर टीम के साथ एक मीटिंग रखें. इससे आसानी से एप्लॉय को ध्यान रहेगा कि उन्हें कौन-कौन से काम करने हैं.
लंबी छुट्टियों के बाद काम पर लौटने पर काम में फोकस नहीं हो पाता है. ऐसे में खुद को प्रेशराइज करने से परेशानी बढ़ जाएगी. हर दिन 10 मिनट का मेडिटेशन करें.
लगातार काम करने से आप जल्दी थक सकते हैं, ऐसे में काम के बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक ले.