महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक है Uric Acid का इतना लेवल, हो जाएगा बड़ा नुकसान!

09 October 2024

यूरिक एसिड की समस्या आजकल के समय में काफी आम हो चुकी है. दरअसल, यूरिक एसिड शरीर में एक गंदगी की तरह जमा हो जाता है.

यूरिक एसिड

शरीर के खून में अगर यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाए तो उससे जोड़ों की दिक्कत, किडनी की बीमारी, दिल के दौरे जैसी खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं.

यूरिक एसिड की रेंज

कई बार ऐसा भी होता है कि यूरिक एसिड शरीर में क्रिस्टल का रूप ले लेता है और धीरे धीरे जोड़ों के आसपास जमा होने लगता है. जिसके कारण जोड़ों में दर्द की समस्या होने लगती है.

पुरुषों में यूरिक एसिड की नॉर्मल रेंज 3.4 से लेकर 7.0 mg/dl हैं. वहीं, महिलाओं में यूरिक एसिड की नॉर्मल रेंज 2.4 से लेकर 6.0mg/dl है.

महिलाओं में अगर यूरिक एसिड की रेंज 6.0mg/dl से ज्यादा होती है तो इसे हाई की श्रेणी में रखा जाता है. इस लेवल से ज्यादा यूरिक एसिड होने पर गठिया और किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है.

महिलाओं में यूरिक एसिड की रेंज  6.0mg/dl से ज्यादा होना चिंता का विषय होता है. अगर यह लेवल 10 mg/dl होता है तो इसे काफी खतरनाक माना जाता है और तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत होती है.

जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने यूरिक एसिड की जांच करवाएं. ब्लड टेस्ट के जरिए यूरिक एसिड की जांच की जाती है.

जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर से यूरिक एसिड को मैनेज करने और और इसकी वजह से होने वाली दिक्कतों के बारे में बताएं, ताकि आपका इलाज हो सके.

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें.