अपराधबोध की भावना मेंटल हेल्थ के लिए है खतरनाक, ऐसे पाएं छुटकारा

18 Dec 2024

जीवन में कभी ना कभी हम ऐसी परिस्थितियों का सामना करते हैं, जिसके लिए हम खुद को दोषी मानते हैं. दरअसल, इसे अपराधबोध की भावना या गिल्ट फीलिंग कहते हैं. इस तरह की सोच हमारी मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचाती है. 

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि अपराधबोध की भावना से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

Image: Freepik

आपको कभी भी किसी भी बात के लिए मना करने पर अपराध बोध नहीं होना चाहिए. अगर आपको लग रहा है कि आपका गलत फायदा उठाया जा रहा है तो ना कहने में हिचकिचाएं नहीं. इसलिए ना कहने के लिए दोषी ना महसूस करें. 

Image: Freepik

अपने जीवन के निर्णय खुद लेने के लिए कभी दोषी ना महसूस करें. कई बार हम इस बात को लेकर गिल्ट फील करते हैं, जिससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

Image: Freepik

अपने आपको प्यार करना आपकी सूची में सबसे पहले होना चाहिए. किसी को भी खुद पर समय या पैसा खर्च करने के लिए दोषी महसूस नहीं करना चाहिए. 

Image: Freepik

किसी बात से अनजान होने पर खुद को दोषी ना समझें. आपको कभी भी सवाल का जवाब न देने के बारे में दोषी महसूस नहीं करना चाहिए, क्योंकि किसी के पास भी सभी उत्तर नहीं होते. 

Image: Freepik

किसी को जाने देने पर कभी भी दोषी महसूस न करें. अगर कोई रिश्ता खत्म हो जाए तो उसके लिए खुद को दोषी ना समझें बल्कि इस बात को स्वीकार करके अपने जीवन में आगे बढ़ें.

Image: Freepik