24 Feb 2025
टॉन्सिल की समस्या गले में स्थित टॉन्सिल ग्रंथियों में सूजन और संक्रमण के कारण होती है.यह समस्या आमतौर पर बच्चों और युवाओं में देखी जाती है, लेकिन यह वयस्कों में भी हो सकती है.
टॉन्सिल्स होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन, एलर्जी और वातावरण से जुड़े कारण आदि.
गले में टॉन्सिल की समस्या होने पर गले में दर्द, सूजन और रेडनेस, बुखार, कफ और खांसी, खाना निगलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
टॉन्सिल्स का इलाज आसानी से किया जा सकता है. इसे ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक और दवा का सेवन किया जा सकता है.
आयुर्वेद में भी टॉन्सिल्स की समस्या से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में बताया गया है. आचार्य बालकृष्ण ने टॉन्सिल की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय बताए हैं.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, टॉन्सिल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए धनिया की पत्तियां काफी फायदेमंद साबित होती है.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक,धनिया के पत्तों में प्रदाह-नाशक गुण होते हैं, जो टॉन्सिल्स की सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक,धनिया के पत्तों में कफ-नाशक गुण होते हैं, जो टॉन्सिल्स के कारण होने वाले कफ को कम करने में मदद करते हैं.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक,धनिया के पत्तों में रोग-प्रतिरोधक गुण होते हैं, जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, टॉन्सिल की दिक्कत बढ़ने पर मेथी-धनिया को पीसकर गेंहू के आटे में मिलाकर लेप तैयार कर लें और टॉन्सिल वाली जगह पर लगा लें. इससे सूजन दूर होती है.
धनिया के पत्तों को पानी में उबालकर चाय बना सकते हैं. इसे सलाद में मिलाकर भी इसका सेवन किया जा सकता है या फिर धनिया के पत्तों को पानी में उबालकर गरारे करने से टॉन्सिल्स में आराम मिलता है.