रात में आ जाए पैनिक अटैक तो न हों परेशान, तुरंत करें ये काम

12 June 2024

पैनिक अटैक एक तरह की मानसिक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति को अचानक से घबराहट, डर और बैचेनी महसूस होने लगती है. कई बार पैनिक अटैक रात में भी आ जाता है, जो काफी खतरनाक हो सकता है. 

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि रात में आने वाले पैनिक अटैक से कैसे बचाव करें ताकि आपकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर ना पड़े. 

Image: Freepik

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक, रात में पैनिक अटैक को रोकने के लिए डीप ब्रीदिंग, प्रोग्रेसिव मसल रिलैक्सेशन और मेडिटेशन करें. इससे आपका नर्वस सिस्टम शांत होने लगेगा. 

Image: Freepik

रात में पैनिक अटैक ना आए इसके लिए हर दिन समय पर सोने और जागने की आदत डालें. इससे आपका शरीर और ब्रेन एक रेगुलर पैटर्न में आ जाता है, जिससे पैनिक अटैक का खतरा कम हो जाता है. 

Image: Freepik

कैफीन और शराब नर्वस सिस्टम को ट्रिगर करते हैं, जिससे पैनिक अटैक आ सकता है. इसलिए सोने के 4 से 6 घंटे पहले शराब और कैफीन का सेवन ना करें.

Image: Freepik

ज्यादा चीनी और प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने से खून में शुगर लेवल बढ़ जाता है, जिससे पैनिक अटैक आने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हेल्दी डाइट लें. 

Image: Freepik

रोजाना 30 मिनट एक्सरसाइज करें. इससे मूड तो ठीक होता ही है, साथ ही पैनिक अटैक आने की संभावना भी कम हो जाती है. 

Image: Freepik

नेगेटिव सोच कई मानसिक बीमारियों का कारण है. इसलिए अपने जीवन के प्रति पॉजिटिव नजरिया रखें. इससे पैनिक अटैक आने की संभावना भी कम होगी और आप अच्छा महसूस करेंगे. 

Image: Freepik