सांस लेने में हो रही है तकलीफ, कहीं ये पैनिक अटैक तो नहीं? ऐसे करें बचाव

12 Aug 2024

एंग्जाइटी और स्ट्रेस को कभी भी हल्के में लेने की गलती न करें, क्योंकि ये आगे चलकर कई तरह की दूसरी मानसिक समस्याओं की वजह बन सकता है.

Image: Freepik

कुछ लोग ज्यादा स्‍ट्रेस और एंग्जाइटी को झेल नहीं पाते और पैनिक अटैक के शिकार हो जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि पैनिक अटैक आने पर क्या करना चाहिए.

Image: Freepik

Healthline के मुताबिक, पैनिक अटैक के दौरान ज्यादा पसीना आना, हार्ट बीट तेज होना और खुद को कंट्रोल से बाहर पाने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. वहीं, कुछ लोग पैनिक अटैक आने पर सांस भी नहीं ले पाते. 

Image: Freepik

अगर पैनिक अटैक आए, तो ऐसे में आप गहरी सांस लें. इससे आपको बेहतर महसूस होगा.

गहरी सांस लें

Image: Freepik

अगर आप ऐसे माहौल में हैं, जहां आपको डर और एंग्जाइटी महसूस हो रही है तो कुछ देर बैठकर  आंखों को बंद कर लें. ऐसा करने से पैनिक अटैक का ट्रिगर कम हो जाएगा.

आंखों को करें बंद 

Image: Freepik

ये तकनीक काफी फायदेमंद होती  है. इसे करने से आप स्ट्रेस और एंग्जाइटी के लक्षण को दूर कर सकते हैं.

मसल्‍स रिलैक्‍सेशन तकनीक

Image: Freepik

पैनिक अटैक आने पर ठंडे पानी से चेहरा धोएं और चेहरे के साथ गर्दन भी पोछें. ऐसा करने से काफी राहत मिलेगी. 

खुद पर बर्फ या ठंडा पानी डालें 

Image: Freepik

मन को शांत करने के लिए आप मेडिटेशन को अपने जीवन में शामिल करें, क्योंकि मेडिटेशन दिमाग के स्ट्रेस लेवल को कम करता है. 

मेडिटेशन

Image: Freepik