हर वक्त टेंशन में रहते हैं आप? इन आदतों को अपनाकर बेहतर करें मेंटल हेल्थ

21 Feb 2024

Credit: Freepik

दिनभर की भागदौड़ और जरूरत से ज्यादा काम हमें टेंशन में रखता है, जिससे रात को सुकून की नींद भी नहीं आती और धीरे-धीरे इसका असर मेंटल हेल्थ पर पड़ने लगता है. 

Mental Health Tips

Credit: Freepik

अगर कुछ खास आदतें अपना ली जाएं तो हम टेंशन को कम करके अपनी मेंटल हेल्थ सुधार सकते हैं.

Mental Health Tips

Credit: Freepik

न कहना सबके लिए आसान नहीं होता लेकिन हर काम को करते रहना भी किसी शख्स के बस में नहीं होता इसलिए जरूरी है कि न कहना सीखें और अधिक दबाव से बचें.

न कहना जरूरी

Credit: Freepik

किसी भी काम को टालते रहना हम पर एक वक्त में बड़ा दबाव बढ़ा सकता है. इसलिए काम को समय पर निपटाने की आदत बनाएं.

काम को न टालें

Credit: Freepik

हमारे आसपास कई तरह के लोग होते हैं. ऐसे में हमें उन लोगों का साथ चुनना है जो हमें नकारात्मकता की तरफ न ले जाएं.

टॉक्सिक लोगों से दूरी

Credit: Freepik

किसी भी काम या शख्स के लिए हर वक्त एवेलेबल रहना ठीक नहीं. ये आपके रुटीन को बिगाड़ सकता है. साथ ही आपकी वेल्यू कम कर सकता है.

हर वक्त एवेलेबल

Credit: Freepik

इन सबके साथ मेंटल हेल्थ में खान-पान का भी अहम रोल होता है. ज्यादा तला भुना या जंक खाने से पेट खराब होता है, जो स्ट्रेस को बढ़ाता है. 

खान-पान

Credit: Freepik

मेंटल हेल्थ अच्छी रखने के लिए धूप भी बेहद जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि कुछ वक्त धूप में बिताएं.

धूप भी जरूरी

Credit: Freepik