रोज बस ऐसे खा लें अजवाइन, इस खतरनाक बीमारी से जिंदगी भर रहोगे दूर

25 Oct 2024

बवासीर को पाइल्स भी कहा जाता है. यह काफी तकलीफदेह बीमारी होती है.  पाइल्स में सूजन के साथ ही तेज दर्द भी होता है. पाइल्स से जुड़ी सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि लोग इसके बारे में डॉक्टर से बात करने में झिझकते हैं और इसे छिपाते हैं.

पाइल्स

 पाइल्स में मलद्वार या रेक्टल एरिया की रक्त वाहिनियां बड़ी हो जाती हैं जिसकी वजह से जलन के साथ दर्द होता है और आगे चलकर यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

पाइल्स के उपाय

 रेक्टल एरिया में दर्द, खुजली और जलन, सूजन और संक्रमण पाइल्स के सामान्य लक्षण हैं. इसका इलाज संभव है और कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी आप इसे ठीक कर सकते हैं.

पाइल्स की समस्या में अजवाइन के बीज काफी फायदेमंद साबित होते हैं. अजवाइन का सेवन करके आप पुरानी से पुरानी बवासीर की समस्या में  आराम पा सकते हैं.

अजवाइन वात और कफ दोष को बैलेंस करता है और कब्ज की समस्या नहीं होने देता. पाइल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अजवाइन का पानी पी सकते हैं. इसे हर सुबह खाली पेट पीना आपके लिए फायदेमंद होगा.

अजवाइन का सेवन गुड़ के साथ करने से भी पाइल्स में काफी आराम मिलता है. इसके लिए अजवाइन को एक तवे पर धीमी आंच पर भून लें. फिर इसका पाउडर बना लें. इसमें गुड़ मिक्स करके इसे लड्डू बना लें.

इस लड्डू का सेवन डिनर करने के बाद करें. इससे आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.

पाइल्स से छुटकारा पाने के लिए आप अजवाइन और सौंफ के पानी का भी सेवन कर सकते हैं. इसके लिए एक पैन में आधा चम्मच अजवाइन और आधा चम्मच सौंफ को एक कप पानी के साथ 5 मिनट तक पकाएं.

इसके बाद आप एक कप में इसको छान लीजिए और दिन में एक या दो टाइम खाना खाने के बाद इसको आप पीजिए. इससे आपके पाचन में सुधार होता है और पाइल्स के लक्षण भी कम होते हैं.

 पाइल्स से छुटकारा पाने के लिए अजवाइन को भून लें ताकि इसका ऑयल रिलीज हो जाए और फ्लेवर बढ़ जाए. इस रोस्टेड अजवाइन को ग्राइंड कर लें और छाछ के अंदर आधा चम्मच इसे डालकर इसका सेवन करें.

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी चीज को डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से बात कर लें.