16 Aug 2024
By- Aajtak.in
बादाम हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.
बादाम का रोज सेवन करना आपकी आंखों, स्किन और ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
बादाम में विटामिन ए, के, ई के साथ-साथ प्रोटीन, फाइबर , हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर उम्र के व्यक्ति को रोजाना बादाम का सेवन करना चाहिए.
बादाम एक ऐसा सुपरफूड है जो वजन कम करने और बढ़ाने दोनों ही मामलों में बेहद फायदेमंद साबित होता है.
तो अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो बादाम खाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, वरना घटने की जगह आपका वजन बढ़ सकता है.
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो बादाम का सेवन दूध के साथ ना करें. बादाम और दूध दोनों में ही कैलोरी की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इससे आपका वजन तेजी से बढ़ने लगता है.
वजन कम करने के लिए बादाम को हमेशा सिंपल तरह से ही खाएं. तले-भुने बादाम खाने से बचें. इससे आप एक्स्ट्रा कैलोरी से बच पाएंगे.
वजन कम करने के लिए बादाम को स्मूदी या शेक में मिलाकर पिएं. बादाम को स्मूदी में मिक्स करके खाने से आपके शरीर को सभी पोषण मिलते हैं और वजन भी कम होता है.
बादाम के लड्डू खाने से भी वजन बढ़ता है. तो अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो इससे पूरी तरह से दूर रहें. साथ ही बादाम का सेवन एक सीमित मात्रा में ही करें.